रायगढ़ , अक्टूबर 30 -- छत्तीसगढ़ में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। बिहार में एसआईआर के दौरान सामने आई अनियमितताओं के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है।

पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस प्रक्रिया पर हर विधानसभा स्तर पर पूरी निगरानी रखेगी ताकि किसी भी मतदाता का नाम गलत तरीके से न काटा जाए। उन्होंने कहा,"बिहार जैसी गड़बड़ियां छत्तीसगढ़ में न हों, इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेंगे।"गौरतलब है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में एसआईआर प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस दौरान वोटर लिस्ट का अपडेट किया जाएगा, नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे और पुरानी लिस्ट में सुधार किया जाएगा। बीएलओ तीन बार घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे और आवश्यक होने पर दस्तावेजों का मिलान भी करेंगे।

श्री उमेश पटेल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित