लखनऊ , नवम्बर 16 -- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में गहनता और प्रतिबद्धता के साथ जुटना पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएँ और बोगस नामों की पहचान कर उन्हें हटवाया जाए।

श्री धर्मपाल सिंह ने रविवार को सहारनपुर और गाजियाबाद में आयोजित बैठक में बीएलए-1, मंडल अध्यक्षों और मॉनिटरिंग टीमों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची के शुद्धीकरण का कार्य व्यापक स्तर पर चल रहा है और इसके लिए गांव, गली, शहर, हर बूथ और हर घर तक पहुँचने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया वास्तव में लोकतांत्रिक जागरूकता का बड़ा अभियान है। यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए और कोई भी फर्जी नाम सूची में शामिल न रहे। इसके लिए जिला और विधानसभा स्तर पर विशेष वॉर रूम स्थापित किए गए हैं, जो प्रदेश स्तरीय वॉर रूम से तकनीकी रूप से जुड़े रहेंगे। संगठनात्मक समन्वय और तकनीकी निगरानी से इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

प्रदेश महामंत्री (संगठन) ने कहा कि विधानसभा स्तर पर बीएलए-1 और बूथ स्तर पर बीएलए-2 को आपसी तालमेल के साथ कार्य करना होगा। इनके साथ नियुक्त बूथ प्रवासी भी अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। तीनों मिलकर कार्य विभाजन, बूथ अध्यक्षों के साथ समन्वय और प्रत्येक मतदाता तक पहुँचने की रणनीति तैयार करेंगे। बूथ स्तर पर सत्यापन, संपर्क और सूचनाओं के आदान-प्रदान की यह व्यवस्था अभियान को गति, पारदर्शिता और विश्वसनीयता प्रदान करेगी।

उन्होंने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे मतदाता सूची संशोधन अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएँ, ताकि मतदाता सूची पूरी तरह प्रमाणित, सत्यापित और त्रुटिरहित तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि शुद्ध मतदाता सूची ही मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित