कोलकाता , नवंबर 06 -- पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनोज कुमार अग्रवाल ने विश्वास जताया है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया में मतदाता की शर्त रखने वाले प्रत्येक मतदाता को शामिल किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस प्रक्रिया से कोई भी वंचित नहीं रहेगा।

श्री अग्रवाल ने अलीपुरद्वार में एक समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "सभी को शामिल किया जाएगा। कोई भी पात्र उम्मीदवार नहीं छूटेगा। परिवार के सदस्य गणना फॉर्म भर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें क्यूआर कोड प्रणाली का उपयोग करना होगा।"सीईओ ने फॉर्म की कमी के बारे में कुछ बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) की चिंताओं का समाधान करते हुए कहा कि फॉर्म की कोई कमी नहीं है और पुनरीक्षण प्रक्रिया के लिए पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित