कोलकाता , दिसंबर 03 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा है कि राज्य सरकार 16 दिसंबर को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के प्रकाशन से पहले 12 दिसंबर से सभी ब्लॉक में ''मे आई हेल्प यू'' शिविर लगाएगी।

सुश्री बनर्जी ने मालदा के गाजोल में एक जनसभा में बोलते हुए कहा, ''12 दिसंबर से हर ब्लॉक में ''मे आई हेल्प यू'' शिविर लगाए जाएंगे। आप वहां जाकर जो भी प्रमाण पत्र चाहिए, ले सकते हैं।''उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं को ज़मीन पर पूरी तरह सक्रिय रहने को कहा, यहां तक कि उनसे कहा कि लोगों को ज़रूरी दस्तावेज पूरा करने में मदद करते समय ''खाना और सोना भूल जाएं।''पार्टी सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने पहले ही उन मतदाताओं की पहचान कर ली है जिनके नाम मतदाता प्रारुप सूची से गायब हो सकते हैं और उन नामों को वापस जोड़ने के लिए निर्देश तैयार कर लिए हैं, लेकिन प्रशासनिक सहयोग अभी भी ज़रूरी है।

मुख्यमंत्री ने अपने पहले के रुख को दोहराते हुए ऐलान किया कि वह पश्चिम बंगाल में कभी भी किसी ''डिटेंशन कैंप'' की इजाज़त नहीं देंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित