रायपुर , अक्टूबर 27 -- छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की घोषणा के बीच कांग्रेस ने इस कवायद पर सवाल उठाए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव आयोग से पूछा है कि बिहार में कितने बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित किया गया और उनमें से कितने की सूची भारत सरकार को दी गई है?श्री बघेल ने कहा, एसआईआर से विदेशी नागरिकों को भगाने की बात कही गई थी। अब बताया जाए कि इनमें से कितने लोग बाहर हुए हैं?" उन्होंने इस मामले में पारदर्शिता की मांग करते हुए चुनाव आयोग से जनता को स्पष्ट जानकारी देने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित