जौनपुर , नवम्बर 01 -- हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने शुक्रवार को कहा कि एसआईआर कोई मुद्दा नहीं है और चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिस पर राजनिति करना ठीक नहीं है।

बदलापुर में तीन दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में उन्होने एसआईआर पर पूछे गये सवाल पर कहा कि चुनाव आयोग वर्षों पूर्व भी ऐसा किया था कि सही लोग मताधिकार से वंचित न हो ,गलत लोग मताधिकार न करें, यह चुनाव आयोग अधिकार है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) का सदस्य होना उनके लिए गौरव की बात है। इसके पूर्व राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बदलापुर महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हो रहे 576 जोड़ो की शादियों पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें आशीर्वाद देने देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह योजना बहुत ही अच्छी और जनोपयोगी है।

शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब लड़कियों की शादी करा कर के जो पुण्य हासिल कर रहे हैं वह अपने आप में अनूठा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यही चाहते हैं कि गरीबों के लड़कियों की शादी अच्छे तरीके से कराई जाए, जिससे वह अपने जीवन में सुखी रहे और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित