कोलकाता , अक्टूबर 16 -- पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जल्द ही अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना के मद्देनजर विशाल रैली आयोजित करने की योजना है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार यह रैली नवंबर के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। रैली की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी महासचिव एवं लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी करेंगे।

एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने बताया कि रैली में दोनों नेता आने वाले महीनों में प्रदेश भर में एसआईआर विरोधी प्रदर्शनों की एक विस्तृत योजना पेश करने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री एसआईआर प्रक्रिया पर पार्टी की प्रमुख आपत्तियों को भी स्पष्ट करेंगी।

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने पहले ही वरिष्ठ भाजपा नेताओं , राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर के बयानों पर चिंता जताई है, जिन्होंने एसआईआर अधिसूचना जारी होने से पहले ही मतदाता सूची से हटाए जाने की संभावना वाले मतदाताओं की संख्या के बारे में अनुमान लगाया है।

सुश्री बनर्जी ने चेतावनी दी है कि किसी भी विशिष्ट समुदाय के नाम हटाने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तृणमूल कांग्रेस ने एसआईआर प्रक्रिया को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के कार्यान्वयन का मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से एक "भाजपा की साजिश" करार दिया है।

भाजपा ने इसका प्रतिवाद करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री कथित बंगलादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को मतदाता सूची में शामिल करने से बचाने के लिए संशोधन प्रक्रिया का विरोध कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित