नयी दिल्ली , दिसम्बर 02 -- विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने संसद की कार्यवाही शुरु होने से पहले मंगलवार को यहां भवन परिसर के मकर द्वार के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसमें कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, द्रमुक के टी आर बालू सहित संसद के दोनों सदनों के कई सांसदों ने हिस्सा लिया।

प्रदर्शन में श्रीमती गांधी तथा श्री खरगे के साथ ही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, उपनेता गौरव गोगोई, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी वाड्रा, टी आर बालू सहित कई अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और हाथों में तख्तियां तथा बैनर लेकर एसआईआर के विरोध में नारेबाजी की। विपक्षी दलों का कहना है कि बिहार के बाद अब 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रही एसआईआर की प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में मतदाताओं को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है।

श्री गांधी ने बाद में सोशल मीडिया फेसबुक पर विरोध प्रदर्शन की जानकारी देते हुए लिखा कि संसद भवन के बाहर आज इंडिया गठबंधन ने एसआईआर के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह तो जाते हैं कि संसद भारत के लोगों का है, मगर जनता के ज़रूरी मुद्दों पर चर्चा से उनकी सरकार भागती रहती है। लोकतंत्र में मताधिकार से बड़ा जनता का मुद्दा क्या हो सकता है, इसलिए विपक्ष की मांग है कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संसद में एसआईआर पर गंभीर चर्चा हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित