जयपुर , दिसंबर 23 -- सुदृढ़, पारदर्शी और मतदाता-केंद्रित निर्वाचन व्यवस्था की दिशा में राजस्थान एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर उदाहरण बनकर उभरा है और उड़ीसा के बाद महाराष्ट्र की टीम ने भी एसआईआर को लेकर राज्य की सराहना की हैराजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने मंगलवार को कहा कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत प्रदेश में किए जा रहे नवाचारों, तकनीकी सुधारों और जमीनी स्तर की कार्यप्रणाली का अध्ययन करने के लिए उड़ीसा के बाद महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की टीम ने राजस्थान का दौरा किया। श्री महाजन ने बताया कि तीन दिवसीय इस अध्ययन भ्रमण के दौरान महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की टीम ने सचिवालय से लेकर बूथ स्तर तक एसआईआर प्रक्रिया का गहन अवलोकन किया। टीम में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोहर पार्कर तथा उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रशांत नवगे शामिल थे।
श्री महाजन ने बताया कि सचिवालय में आयोजित प्रस्तुति के दौरान एसआईआर की संपूर्ण प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से समझाया गया। इसमें प्रिंटिंग, रणनीति निर्माण, प्रशिक्षण, बीएलओ सहायकों का नियोजन, बीएलए के नियोजन से पारदर्शिता बढ़ाने, नव मतदाताओं के पंजीकरण, मतदाता सूची की शुद्धता, प्रविष्टियों के सुधार, घर-घर सत्यापन तथा आईटी-आधारित समाधानों की विस्तृत जानकारी दी गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित