नयी दिल्ली , दिसंबर 01 -- लोकसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा कराने की माँग पर विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा समेत पाँच दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उसके बाद महिला एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप जीतने पर महिला क्रिकेट खिलाड़ियों और ब्लाइंड वीमेन क्रिकेट में विश्व कप हासिल करने पर खिलाड़ियों को सदन की ओर से शुभकामनाएं और बधाई दी।
श्री बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराने की कोशिश की कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल अपने स्थान पर खड़े होकर शोरशराबा करने लगे। अध्यक्ष ने सदस्यों को शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि शीतकालीन का पहला दिन है सभी से अपेक्षा है कि सदन में रचनात्मक भागीदारी निभायें। उन्होंने कहा कि जनता ने आपको चुनकर भेजा है ताकि उनकी अपेक्षाओं पर यहाँ चर्चा की जा सके।
उन्होंने कहा कि नियोजित तरीके से सदन को बाधित करना अच्छी परंपरा नहीं है। हर बार सदन में बाधा उत्पन्न करना सही नहीं है। सदन चर्चा और संवाद के लिए है। प्रश्नकाल में चर्चा नहीं होती है।
अध्यक्ष ने भाजपा के अनुराग शर्मा का नाम प्रश्न के जैसे ही पुकारा विपक्षी सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गए और नारेबाजी करने लगे। विपक्षी सदस्यों ने एसआईआर वापस लो, एसआईआर के नारे लगाने लगे। हंगामे के बीच ही केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जवाब देने की कोशिश की लेकिन हंगामा तेज हो गया। बार बार आग्रह के बाद भी लोग हंगामा करते रहे तब सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित