बारां , दिसम्बर 08 -- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा देश और राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर जनता के साथ छलावा किया रहा है।
श्री चौधरी बारां में 14 दिसम्बर को रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित होने वाली ''वोट चोर, गद्दी छोड'' रैली को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस की बैठक में सम्बोधित कर रहे थे। बैठक प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं बारां प्रभारी श्री अनूप ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें जिले के प्रमुख कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं नगर, ब्लॉक अध्यक्ष शामिल हुए।
बैठक में श्री चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे है और उन्हें मतदान से वंचित किया जा रहा है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, नेता विपक्ष राहुल गांधी के न्याय, संविधान और मताधिकार बचाने के संकल्प को मजबूत करने के लिए कांग्रेस का कार्यकर्ता एकजुट होगा। राहुल गांधी ने देश में हो रही वोट चोरी का पर्दाफाश किया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग के पास कोई जवाब नही है। ये लोग सिर्फ एजेन्सियों पर कब्जा जमाने में लगे है, ताकि लोकतंत्र की आवाज दबाई जा सके। इसके खिलाफ जनता का गुस्सा सड़क पर उतरेगा।
बारां प्रभारी अनूप ठाकुर ने कहा कि राज्य से करीब 50 हजार लोग दिल्ली की इस रैली में शिरकत करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित