कोलकाता, नवंबर 21 -- चुनाव आयोग के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में पर्याप्त प्रगति बनी हुयी है और अब तक 13.64 करोड़ से अधिक गणना फॉर्मों को डिजिटल स्वरूप दे दिया गया है। चुनाव आयोग के शुक्रवार को जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, राजस्थान इस काम में सबसे आगे है तथा पश्चिम बंगाल दूसरे पायदान पर है।

आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान ने 2.96 करोड़ गणना फॉर्मों का डिजिटलीकरण किया है, जो देश में सबसे अधिक है। पश्चिम बंगाल 2.45 करोड़ फॉर्मों के डिजिटलीकरण के साथ दूसरे स्थान पर है। मध्य प्रदेश 2.28 करोड़ फॉर्म अपलोड करने के साथ तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर तमिलनाडु है जिसने 1.84 करोड़ मतदाताओं का डिजिटलीकरण पूरा किया है। इसके बाद गुजरात का नंबर आता है, जहां 1.79 करोड़ एसआईआर फॉर्मों का डिजिटलीकरण पूरा हो चुका है। उत्तर प्रदेश ने अब तक 1.42 करोड़ फॉर्मों का डिजिटलीकरण पूरा कर लिया है, जबकि छत्तीसगढ़ ने 57.80 लाख फॉर्म अपलोड किए हैं। अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में, केरल ने 17.21 लाख, गोवा ने 7.08 लाख और पुडुचेरी ने 4.05 लाख फॉर्मों का डिजिटलीकरण किया है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप जैसे छोटे क्षेत्रों ने क्रमशः एक लाख और 35,440 फॉर्मों का डिजिटलीकरण किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित