कोलकाता , दिसंबर 02 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देशभर में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध करते हुए बुधवार और गुरुवार को राज्य में दो बड़ी रैलियों की अगुवाई करेंगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक सुश्री बनर्जी अल्पसंख्यक-बाहुल्य मालदा और मुर्शिदाबाद में तीन और चार दिसंबर को रैलियां करेंगी। ये दोनों रैलियां एसआईआर से जुड़े कथित अतिरिक्त दबाव और अनियमितताओं के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के अभियान का हिस्सा हैं। वह मंगलवार शाम मालदा के लिये रवाना हुईं और बुधवार को गजोले मैदान में लोगों को संबोधित करेंगी।
एक दिन बाद सुश्री बनर्जी मुर्शिदाबाद के बहरामपुर स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगी। मालदा के लिये रवाना होने से पहले सुश्री बनर्जी ने बीते 15 सालों में पार्टी की उपलब्धियों का एक विस्तृत लेखाजोखा जारी किया। पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह एसआईआर प्रक्रिया के इर्द-गिर्द बने माहौल का जवाब देने की कोशिश है।
सूत्रों के अनुसार, सुश्री बनर्जी दोनों रैलियां करके कोलकाता लौटेंगी। इसके बाद वह आठ दिसंबर को एक अन्य रैली के लिये कूचबिहार जायेंगी। वह नौ दिसंबर को कूचबिहार के राशि मेला मैदान में एसआईआर विरोधी रैली को संबोधित करने के बाद एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी कर सकती हैं।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सुश्री बनर्जी ने एक रणनीति के तहत मालदा, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार को चुना है। मालदा और मुर्शिदाबाद दोनों में अल्पसंख्यकों की अच्छी-खासी आबादी है, जबकि कूचबिहार में राजबंशी या कोच राजबंशी समुदाय का एक बड़ा हिस्सा रहता है। इस समुदाय के कई लोग 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद भारतीय जनता पार्टी की तरफ चले गये थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित