बहराइच , नवंबर 21 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच में भारत निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता वाले एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो बीएलओ को आज निलंबित कर दिया गया है।

यह कार्रवाई जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने की।

निलंबित होने वालों में प्रधानाध्यापिका शमा नफीस और सहायक अध्यापक अनुराग शामिल हैं। शमा नफीस जो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-284 मटेरा के मतदेय स्थल 322-प्रा.वि. मोहम्मद नगर (बढ़ईपुरवा) में बीएलओ के पद पर तैनात थीं, ने उप जिलाधिकारी, बीडीओ चित्तौरा, बीएसए, तहसीलदार, और बीईओ चित्तौरा द्वारा बार-बार दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया। 17 नवंबर को बीईओ ने विद्यालय जाकर उन्हें ड्यूटी पर आने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने चिकित्सीय अवकाश का आवेदन भेजकर अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने का प्रयास किया।

दूसरी ओर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा में तैनात बीएलओ सहायक अध्यापक अनुराग ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य नहीं किया, जिससे निर्वाचन कार्य में गंभीर बाधाएँ उत्पन्न हुईं। लेखपाल हरवंश प्रसाद द्वारा दी गई दैनिक समीक्षा में उनकी लापरवाही का खुलासा हुआ, जिससे निर्वाचन आयोग ने बेहद नाराजगी व्यक्त की। उनके इस आचरण को कर्मचारी आचरण नियमावली के खिलाफ मानते हुए निलंबित किया गया है।

यह कार्रवाई निर्वाचन के संबंधित कार्यों में गड़बड़ी को रोकने और अधिकारियों के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित