सागर , नवंबर 18 -- मध्यप्रदेश के सागर जिले में एसआईआर कार्य में लापरवाही बरतने पर जैसीनगर के अनुविभागीय अधिकारी रोहित वर्मा ने पटवारी श्रीमती माधुरी दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जनपद पंचायत जैसीनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम तालचिरी, पटवारी हल्का नंबर 47 में पदस्थ श्रीमती दुबे मौके पर अनुपस्थित थीं।
निरीक्षण प्रतिवेदन के अनुसार पूर्व निर्देशों के बावजूद उन्होंने बीएलओ को एसआईआर कार्य में सहयोग नहीं दिया और न ही ई-एफ फार्म के डिजिटाइजेशन एवं कलेक्शन में कोई सहभागिता दिखाई। प्रतिवेदन में इसे उनके पदीय दायित्वों का दुरुपयोग और सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन माना गया है। उक्त परिस्थितियों को देखते हुए श्रीमती माधुरी दुबे को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1965 के तहत निलंबित किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित