बारां , नवम्बर 21 -- राजस्थान में बारां के जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने कहा है कि जिले में चल रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रभावी निगरानी करते हुए गणना प्रपत्रों का डिजिटलाईजेशन समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
श्री तोमर ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेेेंसिंग कक्ष में विधानसभा क्षेत्र छबड़ा, किशनगंज एवं बारां-अटरू के निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों, उपखंड अधिकारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई बैठक में कहा कि मतदाताओं को दिए जा रहे गणना पत्रों के साथ पावती अवश्य दी जाए। साथ ही उचित कारणों से मतदाताओं के हटाए जाने वाले नामों की सूची भी यथाशीघ्र तैयार की जाए।
उन्होंने कहा कि पुनर्वास के मामलों में गहन जांच करते हुए कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से इस कार्य में जो गति आई है उसे बरकरार रखते हुए आगे के कार्य को भी पूरी गंभीरता के साथ किया जाए। कम प्रगति वाले बूथों पर विशेष ध्यान देते हुए वहां भी वर्तमान औसत 60 प्रतिशत के अनुसार प्रगति सुनिश्चित की जाए।
श्री तोमर ने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी 30 नवंबर तक 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के लक्ष्य के साथ कार्य करें और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाते हुए पूर्ण पारदर्शिता के साथ यह काम पूरा करें।
इस अवसर पर उन्होंने एसआईआर कार्यक्रम में 20 नवंबर तक गणना प्रपत्र एवं डिजिटाईजेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 258 के बीएलओ प्रेमबिहारी नागर, भाग संख्या 279 के बीएलओ महेन्द्र कुमार शर्मा और छबड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 47 के बीएलओ महेन्द्र कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान करके सम्मानित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित