बहराइच , दिसंबर 07 -- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मंगलवार को कहा कि विपक्ष एसआईआर अभियान को लेकर बेवजह रो रहा है जबकि इस अभियान में किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम नहीं काटा जा रहा है।
एक दिवसीय दौरे पर बहराइच पहुंचे श्री राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में मौलाना मदनी द्वारा जिहाद और मुसलमानों पर अत्याचार संबंधी दिए गए हालिया बयानों पर असहमति जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पूर्व की सरकारों के समय में दंगे होते थे, लेकिन भाजपा और एनडीए सरकार में न तो दंगे होते हैं और न ही कर्फ्यू लगता है। आज कानून का राज है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित