भोपाल , अक्टूबर 27 -- मध्यप्रदेश राज्य ट्रायथलॉन अकादमी, भोपाल के लिए गौरव का क्षण है कि अकादमी के चार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों आद्यया सिंह, दुर्विसा पवार, रोशन गोंड और अभिषेक मॉडनवाल का चयन एशिया ट्रायथलॉन जूनियर एवं अंडर-23 चैंपियनशिप के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक अकाबा, जॉर्डन में आयोजित होगी। टीम 27 अक्टूबर को मुख्य कोच कैप्टन मनोज कुमार झा के नेतृत्व में जॉर्डन के लिए रवाना होगी। खिलाड़ियों से प्रदेशवासियों को पदक की प्रबल उम्मीदें हैं।
एशिया ट्रायथलॉन जूनियर एवं अंडर-23 चैंपियनशिप एशियाई महाद्वीप की प्रमुख खेल स्पर्धाओं में से एक है, जिसमें विभिन्न देशों के श्रेष्ठ ट्रायथलीट भाग लेते हैं। यह मंच खिलाड़ियों को ओलंपिक और विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए अनुभव और आत्मविश्वास प्रदान करता है। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और अनुशासन के बल पर राष्ट्रीय चयन शिविर में श्रेष्ठ स्थान हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है।
खेल और युवा कल्याण विभाग के संचालक राकेश गुप्ता तथा संयुक्त संचालक बी.एस. यादव ने खिलाड़ियों को सफलता की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह टीम देश और प्रदेश दोनों के लिए गौरव लेकर लौटेगी। मुख्य कोच कैप्टन मनोज कुमार झा ने बताया कि खिलाड़ी विशेष प्रशिक्षण सत्रों में कठोर परिश्रम कर चुके हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
मध्यप्रदेश ट्रायथलॉन अकादमी, भोपाल में खिलाड़ियों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं, वैज्ञानिक फिटनेस प्रोग्राम और अनुभवी कोचों का मार्गदर्शन प्राप्त होता है। राज्य सरकार की खेल नीति और अकादमी की व्यवस्थित तैयारी ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहचान दिलाई है। एमपी ट्रायथलॉन अकादमी के इन खिलाड़ियों का चयन न केवल प्रदेश के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह सिद्ध करता है कि मध्यप्रदेश अब खेल प्रतिभाओं के विकास का एक मजबूत केंद्र बन चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित