सिरसा , नवंबर 01 -- बहरीन में आयोजित तीसरी एशियन यूथ गेम्स-2025 में हरियाणा के सिरसा के हर्षित ने 73 किलो भारवर्ग में कांस्य पदक जीत कर भारत को जूडो का पहला पदक दिलाकर जिले व प्रदेश को गौरवांवित किया है।
हर्षित ने जॉर्डन के खिलाड़ी को हराकर भारत के लिए यह पदक हासिल किया और 2026 में होने वाले यूथ ओलिंपिक के लिये भी क्वालीफाई कर लिया है। हर्षित ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां अर्चना जूडो कोच, सिरसा स्टेडियम के जूडो खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन, जूडो फेडरेशन ऑफ हरियाणा/इंडिया के सदस्यों, पूरे भारत के जूडो के जानकारों और स्कूल अध्यापकों को दिया है। इन लोगों के लगातार सहयोग व प्रोत्साहन से उसने यह मुकाम हासिल किया है। हर्षित की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
हर्षित का कहना है कि उसका सपना भारत के लिए यूथ ओलंपिक में खेलकर भारत के लिए पदक जीतने का है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित