अंबिकापुर, सितंबर 27 -- यूट्यूबर और बिग बॉस सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव के शनिवार को अंबिकापुर पहुंचने पर हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।
होटल पर्पल ऑर्चिड के सामने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एल्विश यादव के काफिले को रोक दिया था।जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हुई है।
स्थानीय निवासी के मुताबिक विरोध को देखते हुए एल्विश यादव अपने काफिले के साथ मौके से रवाना हो गए। हिंदू संगठनों ने एल्विश यादव पर सांस्कृतिक मूल्यों को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनके कार्यक्रमों का विरोध किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित