बैतूल , जनवरी 1 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई नगर पालिका परिषद ने बकायादारों के विरुद्ध अब तक का सबसे सख्त रुख अपनाते हुए अंतिम अल्टीमेटम जारी किया है। नगर पालिका ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि 48 घंटे के भीतर संपत्ति कर, जल कर एवं दुकान किराया जमा नहीं किया गया, तो बकायादारों के नाम सार्वजनिक रूप से उजागर किए जाएंगे।
नगर पालिका प्रशासन के अनुसार लंबे समय से कई नागरिकों, दुकानदारों एवं संस्थानों द्वारा कर और किराया जमा नहीं किया जा रहा है, जिससे नगर के विकास कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसे देखते हुए अब समझाइश की बजाय सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया है।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि नगर की स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए राजस्व की नियमित वसूली अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह नोटिस बकायादारों के लिए अंतिम अवसर है।
नगर पालिका ने साफ किया है कि निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद बकायादारों की सूची समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएगी, नगर में लगी एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी तथा प्रमुख चौक-चौराहों पर फ्लेक्स बैनरों के माध्यम से प्रसारित की जाएगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इससे संबंधित व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठानों की सार्वजनिक छवि प्रभावित हो सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्वयं बकायादारों की होगी।
नगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की शर्मिंदगी, कानूनी कार्रवाई एवं सार्वजनिक बदनामी से बचने के लिए समय रहते अपने बकाया कर एवं किराया जमा कर दें। भुगतान के लिए नागरिक नगर पालिका कार्यालय के निर्धारित काउंटर पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समय सीमा समाप्त होने के बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति या अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित