भरतपुर , नवम्बर 21 -- राजस्थान में भरतपुर पुलिस रेंज के पाँच जिलों में शुक्रवार को पुलिस के 'एरिया डॉमिनेशन' अभियान के तहत की गयी कार्रवाई के दौरान 533 वांछित एवं असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जबकि विभिन्न अधिनियमों के तहत नए मामले दर्ज करके 59 आरोपियों को पकड़ा गया।
रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कैलाशचन्द्र बिश्नोई ने बताया कि भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और डीग जिलों में 106 पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के 259 दलों ने 1460 स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान 39 स्थाई वारंटी, 10 जघन्य अपराधों में वांछित, 25 सामान्य वारंटी, 348 व्यक्ति धारा 170 और 109 गिरफ्तारी वारंट में वांछित आरोपी, दो इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी गई।
उन्होंने बताया कि अवैध हथियारों के पांच मामले दर्ज करके पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके देशी कट्टे, कारतूस और चाकू बरामद किए गए। इसके अलावा अवैध शराब के 25 मामले दर्ज करके 24 आरोपियों को गिरफ्तार करके 1148 देशी पव्वे, 60 अंग्रेजी शराब के पव्वे एवं 10 लीटर हथकड़ शराब जब्त की गई। स्थानीय एवं विशेष अधिनियमों में 20 मामले दर्ज करके 26 अपराधी भी पकड़े गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित