हैदराबाद , जनवरी 01 -- एयर मार्शल सीथेपल्ली श्रीनिवास ने भारतीय वायु सेना के प्रशिक्षण कमान के वायु अधिकारी कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार संभाल लिया है।
एयर मार्शल ने पदभार संभालने के तुरंत बाद प्रशिक्षण कमान युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर बहादुरों को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रीय रक्षा अकादेमी (एनडीए) के पूर्व छात्र एयर मार्शल श्रीनिवास 13 जून, 1987 को आईएएफ की फाइटर स्ट्रीम में चुने गए थे। उन्होंने एक 'कैटेगरी ए' क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर के तौर पर मिग-21, आईएसकेआरए, किरण, पीसी-7 एमके 2, एचपीटी-32 और माइक्रोलिट विमानों सहित कई तरह के विमानों पर 4,200 घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव हासिल किया है। उनके पास चेतक और चीता हेलीकॉप्टरों पर दूसरे पायलट के तौर पर भी काम करने का अनुभव है और पेचोरा मिसाइल सिस्टम पर एक कैटेगराइज्ड ऑपरेशंस ऑफिसर हैं। उन्होंने अपने शानदार करियर के दौरान कई प्रमुख कमांड और स्टाफ पदों पर काम किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित