नयी दिल्ली , अक्तूबर 14 -- टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया और उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार को दिवाली और छठ के दौरान बिहार की राजधानी पटना से अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की।

एयर इंडिया समूह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पटना से होकर जाने वाली और पटना आने वाली कुल 166 अतिरिक्त उड़ानें उपलब्ध होंगी। एयर इंडिया 15 अक्टूबर से 02 नवंबर के बीच दिल्ली और पटना, मुंबई और पटना, तथा बेंगलुरु और पटना के बीच 38-38 अतिरिक्त उड़ानों का संचालन करेगी।

इसके अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से 03 नवंबर के बीच दिल्ली और पटना तथा बेंगलुरु और पटना के बीच 26-26 अतिरिक्त उड़ानों का परिचालन करेगी।

फिलहाल, एयर इंडिया पटना से दिल्ली और मुंबई के लिए हर सप्ताह 42 उड़ानों का परिचालन कर रही है, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस की पटना से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए सप्ताह में कुल 14 उड़ानें हैं।

एयरलाइंस ने बताया कि आज घोषित नयी उड़ानें मौजूदा उड़ानों के अतिरिक्त होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित