नयी दिल्ली , जनवरी 15 -- नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को एयर इंडिया के एक विमान के इंजन में कंटेनर जाने की घटना की जांच शुरू कर दी है।

उड़ान संख्या एआई101 ने दिल्ली से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी थी। इसके कुछ ही देर बाद ईरान द्वारा उसके हवाई क्षेत्र वाणिज्यिक विमानों के लिए बंद किये जाने से विमान को वापस लौटना पड़ा। दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग के बाद टैक्सी करते समय "घने कोहरे में" विमान के इंजन में एक कंटेनर चला गया जिससे दाहिने इंजन (इंजन नंबर 2) को नुकसान पहुंचा है।

घटना सुबह 5.25 बजे की है। उस समय हवाई अड्डे पर दृश्यता काफी कम थी। यह एयरबस का ए350 विमान है। सूत्रों के अनुसार, विमान में 250 से अधिक यात्री सवार थे।

डीजीसीए के जारी नोट में कहा गया है कि विमान रनवे 28 पर सुरक्षित उतरा। प्राथमिक जांच में पता चला है कि ग्राउंड हैंडलिंग सेवा देने वाली बर्ड समूह की कंपनी बीडब्ल्यूएफएस का एक टग कुछ कंटेनर लेकर टर्मिनल-3 के बैगेज मेकअप क्षेत्र के लिए जा रहा था। रास्ते में टैक्सी-वे एन/एन-4 की क्रॉसिंग पर एक कंटेनर गिर गया था।

एयर इंडिया का विमान उसी क्रॉसिंग से होकर एप्रन क्षेत्र में जा रहा था। इंजन में हवा का खिंचाव इतना अधिक था कि उसने कंटेनर को खींच लिया। इससे इंजन को काफी नुकसान पहुंचा है।

डीजीसीए ने बताया कि धातु के टुकड़े हटाने के बाद विमान के स्टैंड संख्या 244 पर पार्क किया गया। आगे की जांच जारी है।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा कि विमान को पार्किंग स्टैंड तक सुरक्षित ले जाया गया और सभी यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित उतारा गया। विमान को जांच और मरम्मत के लिए सेवा से बाहर कर दिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि इससे ए350 विमान वाले कुछ मार्गों पर उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावित यात्रियों से संपर्क कर उन्हें वैकल्पिक बुकिंग और रिफंड का विकल्प दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित