नयी दिल्ली , अक्टूबर 15 -- टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने इस साल 26 अक्टूबर से शुरू हो रहे विंटर शिड्यूल में घरेलू और छोटी दूरी के अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर 174 नयी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।
एयरलाइंस ने बुधवार को बताया कि इन सभी उड़ानों के लिए एक-गलियारे वाले विमानों का परिचालन किया जायेगा। इन उड़ानों से भारतीय शहरों के साथ दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाने में मदद मिलेगी।
एयर इंडिया की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर और इंडोनेशिया के बाली स्थित देनपसार के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ायी जायेगी। फिलहाल वह दोनों शहरों के लिए सप्ताह में सात-सात उड़ानों का परिचालन कर रही है। इस संख्या को बढ़ाकर 10-10 किया जायेगा। क्वालालंपुर के लिए अतिरिक्त उड़ानें 15 नवंबर से और देनपसार के लिए 01 दिसंबर से शुरू की जायेंगी।
घरेलू मार्गों में दिल्ली तथा जयपुर के बीच तीन और दिल्ली तथा जैसलमेर के बीच दो दैनिक उड़ानों की शुरुआत की जायेगी। दिल्ली से उदयपुर तथा मुंबई से जयपुर, उदयपुर और जोधपुर के लिए एक-एक अतिरिक्त दैनिक उड़ानें शुरू की जायेगी यानी इनकी संख्या में एक-एक की वृद्धि की जायेगी।
इसी तरह दिल्ली से इंदौर और भोपाल तथा मुंबई से इंदौर के लिए एक-एक अतिरिक्त दैनिक उड़ान शुरू करने की योजना है। मुंबई से भुज और दिल्ली से राजकोट के लिए भी दैनिक उड़ानों की संख्या एक-एक से बढ़ाकर दो-दो की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित