नयी दिल्ली , नवंबर 22 -- टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने कनाडा की एयरलाइंस एयर कनाडा के साथ कोडशेयर समझौता दोबारा बहाल किया है जिससे यात्रियों को दोनों देशों के बीच यात्रा के ज्यादा विकल्प मिल सकेंगे।

एयर इंडिया ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह समझौता 02 दिसंबर से प्रभावी होगा। इससे उसके यात्री वैंकूवर और लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के जरिये कनाडा के छह शहरों तक एयर इंडिया की वेबसाइट से एआई कोड के साथ टिकट बुक करा सकेंगे। वैंकूवर के रास्ते एयर इंडिया के यात्री एयर कनाडा की उड़ान से कैलगरी, एडमॉन्टन, विनिपेग, मॉन्ट्रियल और हेलीफैक्स जा सकेंगे जबकि लंदन हीथ्रो के जरिये वैंकूवर और कैलगरी जाने के विकल्प उपलब्ध होंगे।

इसी प्रकार एयर कनाडा के ग्राहकों को दिल्ली के रास्ते अमृतसर, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद और कोच्चि तथा लंदन हीथ्रो के रास्ते दिल्ली और मुंबई जाने का विकल्प मिल सकेगा।

एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि हर साल कनाडा और भारत के बीच 20 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। लोग अपने परिवार के मिलने के लिए, व्यापार के उद्देश्य से और पढ़ाई के लिए यात्रा करते हैं। एयर कनाडा के साथ समझौता दोबारा बहाल करने से इन लोगों को काफी आसानी होगी। कोडशेयर समझौते के कारण यात्रियों को कनेक्टिंग उड़ानों के लिए एक ही टिकट बुक करानी होगी। उन्हें संयुक्त बैगेज अलाएंस का भी लाभ मिलेगा।

महाराजा क्लब के सदस्यों को एयर कनाडा की उड़ानों के लिए भी सभी लाभ मिलते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित