नयी दिल्ली , सितंबर 19 -- एयर इंडिया ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण 17 अक्टूबर को इटली के मिलान से दिल्ली आने वाले विमान के रद्द होने के कारण वहाँ फंसे लोगों को दिल्ली लाने के लिए कंपनी 19 अक्टूबर को एक अन्य विमान संचालित करेगी।
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया था कि तकनीकी समस्या के कारण 17 अक्टूबर को मिलान से दिल्ली आने वाले उड़ान संख्या एआई138 को रद्द कर दिया गया था। कंपनी ने बताया कि यात्रियों के ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था कर दी गयी थी, हालांकि यह भी स्वीकार किया कि सीमित संसाधनों के कारण यात्रियों को हवाई अड्डे से कुछ दूर ठहराया गया था। यह विमान दिवाली के अवसर पर मूल रूप से 256 यात्रियों और 10 चालक दल के सदस्यों को लेकर भारत आने वाला था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित