नयी दिल्ली , दिसंबर 12 -- टाटा समूह की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के बेड़े में दो और ट्रेनर डीए62 विमान शामिल हो गये हैं।

ये विमान महाराष्ट्र के अमरावती में स्थित कंपनी के फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन में रहेंगे जहां कैडेट के प्रशिक्षण में इनका इस्तेमाल किया जायेगा।

डीए62 विमानों का निर्माण डायमंड एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज द्वारा किया जाता है। इन दो विमानों के आने से अमरावती स्थित केंद्र में कुल 15 प्रशिक्षण विमान हो गये हैं। उसके बेड़े में एकल इंजन वाले 13 पाइपर विमान पहले से शामिल हैं।

एयर इंडिया ने पिछले दिसंबर में कुल 31 पाइपर विमानों और तीन डीए62 विमानों के ऑर्डर किए हैं।

अमरावती में हर साल 180 पायलटों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित