नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- एयर इंडिया ने आगामी शीतकालीन मौसम के अपने कार्यक्रमों के तहत ब्रिटेन के लिए इस माह की 26 तारीख से दिल्ली और लंदन (हीथ्रो) के बीच चौथी दैनिक उड़ान शुरू करने की गुरुवार को घोषणा की है।
कंपनी ने गुरुवार को कहा कि इस अतिरिक्त उड़ान से इस शीतकाल में लंदन के लिए एयर इंडिया की कुल उड़ानों की संख्या सप्ताह में 24 से बढ़कर 28 हो जाएगी। इस नयी सेवा से दिल्ली और लंदन (हीथ्रो) के बीच उसकी सेवा में प्रति सप्ताह और 1,196 सीटें सुलभ होंगी।
एयर इंडिया ने कहा है कि इस उच्च माँग वाले मार्ग पर वह सभी उड़ानों में नए एयरबस ए350-900 और बोइंग 787-9 विमानों का परिचालन करती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित