वाराणसी , नवंबर 12 -- मुंबई से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में बम की धमकी मिलने के बाद विमान की वाराणसी हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करायी गयी, हालांकि जांच के बाद यह धमकी फर्जी साबित हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विमान के टॉयलेट में एक टिशू पेपर पर 'बम... गुड बाय' लिखा मिला। चालक दल के सदस्यों ने पायलट को इसकी सूचना दी।पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सूचना दी। पूरी सुरक्षा व्यवस्था और आपात स्थिति की तैयारियों के बीच यहां लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे पर उतारने के बाद विमान की जांच की गयी तथा सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विमान की भी तलाशी ली गयी। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। मामले की आगे जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित