नयी दिल्ली, अक्टूबर 17 -- देश में एयरकंडीशनर और एलईडी लाइट जैसे व्हाइट गुड्स (घरेलू उपयोग के इलेक्ट्रानिक सामानों ) का विनिर्माण प्रोत्साहित करने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के चौथे चरण के लिए सरकार ने आवेदन अवधि 10 नवंबर तक बढ़ा दी है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने चौथे चरण के आवेदन के लिये 15 सितंबर से 14 अक्टूबर 2025 तक की अवधि निर्धारित की थी।
शुक्रवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि योजना में उद्योग जगत की अत्यधिक रुचि और योजना के प्रति निवेशकों के बढ़ते रुझान को देखते हुए उन्हें चौथे चरण में आवेदन के लिए और समय दिया जा रहा है।
एयरकंडीशनर और एलईडी (व्हाइट गुड्स) के लिए पीएलआई योजना अप्रैल 2021 में शुरू की गयी थी। इसके लिए 6238 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया था। इसका उद्देश्य इन उपकरणों और इनमें इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण हिस्से पुर्जों का देश में ही विनिर्माण किये जाने को प्रोत्साहित करना तथा वैश्विक बाजार में देश की प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ाना है।
आवेदक योजना के पोर्टल पर चौथे चरण के लिए 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित