नयी दिल्ली, जुलाई 26 -- भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी एम भरणी कुमार को टी बोर्ड, कुन्नूर का कार्यकारी निदेशक बनाया गया है। यह जानकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के एक परिपत्र में दी गयी है।

टी बोर्ड, कुन्नूर केंद्रीय वाणिज्य विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करने वाला निकाय है। सर्कुलर के अनुसार वर्ष 2013 बैच के सिक्किम काडर के आईएएस अधिकारी श्री भरणी कुमार को प्रतिनियुक्ति पर चार साल के लिए यह जिम्मेदारी दी जा रही है।

नियमों के अनुसार उन्हें नयी नियुक्ति के तीन सप्ताह के अंदर अपना पद संभालना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित