मंगलापुरम , नवंबर 08 -- एम डी निधीश (छह विकेट) और बाबा अपराजित (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर केरल ने रणजी ट्रॉफी तीसरे दौर के एलीट ग्रुप बी मुकाबले में सौराष्ट्र को 160 के स्कोर पर समेट दिया। स्टंप्स के समय केरल ने दो विकेट पर 82 रन बना लिये हैं।
आज यहां केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र सात रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिये। हार्विक देसाई (शून्य), चिराग जानी (पांच) और अर्पित वसावड़ा (शून्य) को एम डी निधीश ने आउट किया। इसके बाद प्रेरक मांकड और जय गोहिल के बीच चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई।
25वें ओवर में निधीश ने प्रेरक मांकड (13) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। जय गोहिल के अलावा सौराष्ट्र का कोई भी बल्लेबाजी केरल के गेंदबाजी आक्रमण के आगे अधिक देर तक नहीं टिक सका। जय गोहिल ने 123 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के लगाते हुए 84 रनों की पारी खेली। उन्हें ईडन ऐपल टॉम ने आउट किया। समर गज्जर (23), धर्मेंद्रसिंह जडेजा(11) और हितेन कानबी (एक) को बाबा अपराजित ने आउट किया। कप्तान जयदेव उनादकट (16) और अंश गोसाई (एक) को निधीश ने अपना शिकार बनाया। केरल ने 55.2 ओवर में सौराष्ट्र की पूरी टीम को 160 रन के स्कोर पर समेट दिया। केरल के लिए एम डी निधीश ने 13ओवर में 20 रन देकर छह विकेट झटके। वहीं बाबा अपराजित ने 16 रन देकर तीन विकेट लिये। ईडन ऐपल टॉम ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए केरल ने पहली पारी में आज स्टंप्स के समय 22 ओवर में दो विकेट पर 82 रन बना लिये है हालांकि वह अभी भी सौराष्ट्र के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 78 रन पीछे है। रोहन कुन्नुमल (नाबाद 59) और अहमद इमरान (नाबाद दो) क्रीज पर मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित