रायबरेली , जनवरी 01 -- उत्तर प्रदेश में रायबरेली के मुंशीगंज स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ब्लड सेंटर को नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स 'एनएबीएच' की मान्यता मिलने से, गुणवत्ता और मरीज सुरक्षा को बड़ी उपलब्धि मिली है। एम्स रायबरेली के प्रवक्ता डॉ0 नीरज श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि संस्थान के रक्त केंद्र (ब्लड बैंक) को ब्लड बैंकिंग एवं ट्रांसफ्यूजन सेवाओं के राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने के लिए नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) की मान्यता प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि को संस्थान के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है, जो गुणवत्ता, पारदर्शिता और मरीजों की सुरक्षा के प्रति एम्स रायबरेली की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एनएबीएच मान्यता मिलने पर एम्स रायबरेली की कार्यकारी निदेशक डॉ. अमिता जैन ने रक्त केंद्र की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मान्यता उच्च गुणवत्ता मानकों, सुदृढ़ प्रक्रियाओं और मरीज-केंद्रित सेवाओं के निरंतर पालन का प्रमाण है। उन्होंने विश्वास जताया कि इससे न केवल मरीजों का भरोसा बढ़ेगा, बल्कि संस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं की विश्वसनीयता भी और मजबूत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित