ऋषिकेश , अक्टूबर 17, -- उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के तत्वावधान में शुक्रवार को "एक पेड़ मां के नाम" थीम पर विशेष 5.0 अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया गया।
इस दौरान संस्थान की निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह, डीन अकादमिक प्रो. जया चतुर्वेदी और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्याश्री ने संस्थान के बी व सी ब्लॉक (रोगी कैंटीन के समीपवर्ती बाहरी क्षेत्र) में औषधीय गुणों और आध्यात्मिक महत्व के पौधों का रोपण किया।
प्रो मीनू सिंह ने बताया कि रोपे गए विभिन्न प्रजातियों के औषधीय व धार्मिक महत्व के पौधे माताओं के प्रति एक जीवंत श्रद्धांजलि और एक हरित, स्वच्छ भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।
उन्होंने कहा कि यह पौधरोपण अभियान, न केवल एम्स संस्थान परिसर के हरित आवरण को बढ़ाने में योगदान देता है, बल्कि स्वच्छता, स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के अभियान के व्यापक लक्ष्यों के अनुरूप भी है।
इस अवसर पर प्रोफेसर (डॉ.) राजिंदर सिंह, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पूजा भदौरिया, सी.एन.ओ डॉ. अनीता रानी कंसल, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ले. कर्नल राजेश जुयाल सहित अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने विशेष रूप से भाग लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित