ऋषिकेश , नवंबर 10 -- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में आयोजित उत्तराखण्ड कार्डियोलाॅजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया (यूकेसीएसआई) के तीन दिवसीय द्वितीय वार्षिक सम्मेलन का सोमवार को समापन हुआ। देश-विदेश के नामचीन कार्डियोलाॅजिस्टों ने सम्मेलन के अंतिम दिन हृदय रोगों के आधुनिक निदान, उपचार तकनीकों और जीवनशैली सुधार के उपायों पर गहन मंथन किया। विशेषज्ञों ने कहा कि हृदय स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए नियमित कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज अत्यंत आवश्यक है, जिससे ब्लड शुगर, वजन और रेस्पिरेटरी फंक्शन में सुधार होता है तथा प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) मजबूत होती है।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि पीजीआई चंडीगढ़ के पूर्व निदेशक एवं पीएसआरआई अस्पताल, दिल्ली के चेयरमैन प्रो. के.के. तलवार ने कहा कि जीवनशैली में अनुशासन और नियमित व्यायाम हृदय रोगों से सुरक्षा की पहली शर्त है। एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने भी चिकित्सा छात्रों से न केवल ज्ञान अर्जन बल्कि सामाजिक स्वास्थ्य जागरूकता में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित