ऋषिकेश , दिसंबर 05 -- उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश में आयोजित तीन दिवसीय हेलीबोर्न इमरजेन्सी मेडिसिन ट्रेनिंग कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में फ्रांस से आए विशेषज्ञों ने हेली इमरजेन्सी मेडिकल सर्विस टीम को विश्वस्तर का तकनीकी और चिकित्सीय प्रशिक्षण दिया।

समापन सत्र में कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) मीनू सिंह ने कुल 60 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और कहा कि यह प्रशिक्षण संस्थान की एयरो मेडिकल सेवाओं को और मजबूत बनाएगा। प्रशिक्षण के दौरान एयरबस द्वारा दो हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए गए, जिनके माध्यम से प्रतिभागियों को रेस्क्यू, मरीज की सुरक्षा, संचार व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाओं की तैयारी और हेलीकॉप्टर आधारित बचाव कार्यों की बारीकियों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम फ्रेंच एकेडमी ऑफ मेडिसिन, एयरबस फाउंडेशन और एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें डॉ. मधुर उनियाल सहित संस्थान के चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी और 36 नर्सिंग कैडर प्रतिभागी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित