शाहजहांपुर , नवंबर 21 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले में एक सरकारी एम्बुलेंस को एक कार चालक के छह किलोमीटर तक रास्ता नहीं देने पर पुलिस ने दस हजार रुपये का चालान काटा है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार बताया कि मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना में एक कार चालक ने छह किलोमीटर तक एक सरकारी एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया चालक लगातार सायरन बजता रहा परंतु कार चालक ने उसे रास्ता नहीं दिया जबकि एम्बुलेंस में एक महिला मरीज गंभीर हालत में थी जिसे जल्दी ही अस्पताल पहुंचना था।
उन्होंने बताया कि बुधवार रात की घटना के बाद इसका वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
एम्बुलेंस चालक ने भी "एक्स" पर वायरल किए गए वीडियो में कहा है कि कचहरी चौराहे से छह किलोमीटर तक के पूरे रास्ते भर कार चालक ने उसे आगे नहीं निकलने दिया जबकि उसका मरीज काफी गंभीर हालत में था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वायरल वीडियो का उन्होंने संज्ञान लिया इसके बाद आज मोटर वाहन अधिनियम की धारा 194 (ई) तहत थाना तिलहर के निवासी इंद्र प्रताप सिंह के नाम पर दर्ज कार का 10 हजार रूपये का चालान काटा गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आपातकालीन सेवा के वाहनों को रास्ता देकर मानवता का धर्म निभाएं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित