भरतपुर , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में सोमवार को एम्बुलेंस की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रूपवास मार्ग पर पंजाबी के नगला के पास भरतपुर से राशन लेकर मोटर साइकिल से घर लौट रहे बहादुर (45) और मोहन सिंह (36) को विपरीत दिशा से आ रही एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर से दोनों बुरी तरह घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एम्बुलेंस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित