भोपाल , नवम्बर 02 -- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) की तीसरी मंजिल से गिरने से मास कम्युनिकेशन के प्रथम वर्ष के छात्र दिव्यांश चौकसे की मौत हो गई। शुक्रवार रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शनिवार को रायसेन स्थित उसके गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार सुबह दिव्यांश क्लास से ब्रेक लेकर बालकनी की ओर गया था, तभी वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। साथी छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। पहले उसे हजेला अस्पताल और बाद में अपोलो सेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रातीबड़ थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने बताया कि छात्र की हालत गंभीर होने के कारण उसके बयान नहीं लिए जा सके थे। साथी छात्रों ने बयान में कहा कि दिव्यांश खेलते समय गलती से रेलिंग फांदने पर नीचे गिर गया था। पुलिस ने सभी संभावित एंगल से जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिव्यांश के शरीर पर 28 चोटों के निशान मिले हैं। सिर और जबड़े की हड्डी में फ्रैक्चर पाया गया। उसके बड़े भाई मनोज चौकसे ने बताया कि पहले परिवार को झूठी जानकारी दी गई कि दिव्यांश का एक्सीडेंट हुआ है, लेकिन भोपाल पहुंचने पर पता चला कि वह विश्वविद्यालय की बिल्डिंग से गिरा था। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि अगर उसके साथ कुछ गलत हुआ है तो सच्चाई सामने आनी चाहिए।
दिव्यांश के माता-पिता दोनों ही दिव्यांग हैं। पिता रायसेन जिले में आटा चक्की चलाते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मामा और भाइयों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया।
दिव्यांश सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था और 'एनसीईआरटी ज्ञान' नाम से उसका इंस्टाग्राम अकाउंट था, जिसके पाँच लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह पढ़ाई के साथ-साथ एक अखबार में काम भी कर रहा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित