एमसीबी/मनेंद्रगढ़ , जनवरी 01 -- छत्तीसगढ़ राज्य गठन की रजत जयंती 2025-26 के गौरवपूर्ण अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में दो से नौ जनवरी तक विशेष विभागीय गतिविधि सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में "रजत जयंती चावल उत्सव" तथा जिला स्तर पर "उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह" मनाया जाएगा।

आयोजन का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी बनाना और उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है।

जिला जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 02 से 09 जनवरी तक जिले की प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, निगरानी समिति सदस्यों, दुकान संचालकों और हितग्राहियों की उपस्थिति में चावल उत्सव आयोजित किया जाएगा। इस दौरान शेष राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी पूर्ण कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिल सके। साथ ही दुकानों में सूचना बोर्ड, स्टॉक पंजी, वितरण पंजी एवं अन्य अभिलेख अद्यतन रखे जाएंगे और विभागीय योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को दी जाएगी।

रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के समन्वय से उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके तहत बैठकें, रैलियां, कार्यशालाएं और सेमिनार के माध्यम से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों, शिकायत निवारण प्रक्रिया और वर्तमान कानूनों की जानकारी दी जाएगी। विधिक माप विज्ञान, खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा तेल कंपनियों के सहयोग से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें उपभोक्ताओं को पैकेजिंग, माप-बाट, अपमिश्रण और नकली उत्पादों की पहचान से अवगत कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित