नयी दिल्ली , नवम्बर 30 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने उम्मीद जतायी है कि भाजपा दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों में हुए उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

श्री सचदेवा ने रविवार को एमसीडी चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली में एक साथ 12 एमसीडी वार्डों में उपचुनाव हुए और यह एक बिल्कुल नयी परिस्थिती रही।

सामान्यतया दिल्ली के स्थानीय चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहता है और आज निगम उपचुनाव में भी देखने को मिली, लेकिन संगठन पर आधारित पार्टी होने का लाभ भाजपा को मिलता दिखा। सभी वार्डों में भाजपा की मेजों पर लोग वोटर पर्ची बनवाते दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित