नयी दिल्ली , नवंबर 09 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आगामी 30 नवंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम(एमसीडी) उपचुनाव के लिए रविवार को पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी की।

श्री सचदेवा ने अपने बयान में कहा कि उम्मीदवारों का चयन योग्यता और जीत के मानदंडों के आधार पर गहन चर्चा के बाद किया गया है। उन्होंने कहा " केंद्र, राज्य और एमसीडी में हमारे काम के आधार पर पार्टी की जीत होगी।"एमसीडी उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की क्षेत्रवार सूची इस प्रकार है-मुंडका-जयपाल सिंह दराल , शालीमार बाग-बी- श्रीमती अनिता जैन, अशोक विहार-श्रीमती बीना असीजा, चांदनी चौक- सुमन कुमार गुप्ता , चांदनी महल-सुनील शर्मा , द्वारका-बी- श्रीमती मनीषा राजपाल सहरावत , दिचाऊ कलां- श्रीमती रेखा रानी , नारायणा-डॉ चंद्रकांता शिवानी , दक्षिणपुरी-श्रीमती रोहिणी राज , संगम विहार-ए- शुभ्रजीत गौतम , ग्रेटर कैलाश-श्रीमती अंजुम मंडल , विनोद नगर- श्रीमती सरला चौधरी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित