बड़वानी , अक्टूबर 22 -- मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में एक एमबीबीएस छात्रा और उसके पति ने एक ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट के मुताबिक पति अपनी पत्नी और सास के बदले हुए व्यवहार से मानसिक रूप से आहत था, जिससे दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ गया था।

सेंधवा शहर थाना प्रभारी बी.एस. बिसेन ने बताया कि दोपहर में सेंधवा ग्रामीण थाने के सामने स्थित एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के कमरे नंबर 9 में किराए से रहने वाले 25 वर्षीय प्रताप बर्डे और उसकी 23 वर्षीय पत्नी रिंकी फांसी पर लटके मिले। दोनों की चार वर्ष पूर्व शादी हुई थी।

भवन मालिक ने बताया कि कल शाम से प्रताप का मोबाइल फोन बंद आ रहा था। आज भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर दोनों के शव फंदे पर लटके मिले।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रताप बर्डे डिलीवरी बॉय के साथ-साथ उसी बिल्डिंग में चौकीदारी भी करता था। वह बी.एड. की पढ़ाई भी कर रहा था। उसकी पत्नी रिंकी का इसी वर्ष गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रीवा में एमबीबीएस में चयन हुआ था।

प्रताप की जेब से मिला सुसाइड नोट बताता है कि एमबीबीएस में चयन के बाद पत्नी रिंकी और उसकी सास का व्यवहार उसके प्रति पूरी तरह बदल गया था। प्रताप ने लिखा कि उसने रिंकी की पढ़ाई में काफी मदद की थी, लेकिन अब वह उसकी उपेक्षा कर रही थी। इससे वह हीन भावना में जीने लगा था।

पुलिस का अनुमान है कि कल रात दोनों के बीच विवाद के बाद गुस्से में दोनों ने एक ही रस्सी से दो फंदे बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद प्रताप के परिजनों ने रिंकी के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया, जिससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

स्थिति को देखते हुए एसडीओपी अजय वाघमारे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद डॉक्टर राजेश नरगावे ने वैज्ञानिक तरीके से दोनों परिवारों को समझाया कि यह आत्महत्या का ही मामला है। इसके बाद दोनों पक्ष पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित