शिवपुरी , अक्टूबर 28 -- मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के अध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया का 29 अक्टूबर को प्रस्तावित शिवपुरी दौरा स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, शिवपुरी जिले में हुई बे-मौसम बारिश से फसलों को नुकसान होने के कारण उनका यह दौरा टाल दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री एवं गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महान आर्यमन सिंधिया एमपीसीए का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शिवपुरी आने वाले थे। उनके स्वागत एवं रोड शो की तैयारियां की जा रही थीं, लेकिन मौसम की स्थिति को देखते हुए कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित