देहरादून , नवंबर 13 -- त्तराखंड के देहरादून में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने गुरुवार को बड़ा अभियान चलाते हुए सहस्त्रधारा रोड मे बिधौली व कंडोली इलाके में चल रहे कई अवैध व्यावसायिक और आवासीय निर्माणों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सील किया है।

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बातचीत में बताया कि प्राधिकरण की टीम ने आज विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके अवैध निर्माणों को सील किया है। उन्होंने बताया कि साईं मंदिर विधौली रोड के निकट स्वरजीत सिंह के अवैध निर्माण पर प्राधिकरण ने सख्त कार्रवाई की है।

इसी तरह कंडोली रोड पर स्थित एक हॉस्टल के समीप किये जा रहे अवैध निर्माण को भी सील किया गया है। एमडीडीए ने सहस्त्रधारा रोड स्थित हेलीपैड के पास किए गए बहुमंजिला अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

उन्होंने बताया कि नितिन नाम के व्यक्ति की तरफ से सहस्त्रधारा रोड पर किए जा रहे अवैध व्यावसायिक निर्माण पर भी सीलिंग की कार्रवाई करते हुए सील किया गया है।

प्राधिकरण ने आज पेसेफिक गोल्फ के पास मयंक गुप्ता की तरफ से किये जा रहे बहुमंजिला अवैध निर्माण को सील कर दिया है।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे निर्माणों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी प्राधिकरण की ओर से बिना अनुमति या स्वीकृत के निर्माण कार्य पाए जाने पर अविलंब सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित