नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि प्रदेश सरकार और नगर निगम मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) कर्मी हों या अन्य ठेके वाले कर्मियों की सेवा शर्तों और भत्ते सुधारने के लिए कटिबद्ध हैं और शीघ्र ही सामूहिक नीति अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

श्री कपूर ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि एमटीएस कर्मियों की मांगों और हड़ताल पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह सहित आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य नेताओं की इस मुद्दे पर बयानबाजी घड़ियाली आंसू बहाने जैसी है और एमटीएस कर्मी इस बात को भलीभांति जानते हैं। आज जो आर्थिक मांगों को लेकर उन्हें हड़ताल करनी पड़ रही है वह पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा दस साल में दिल्ली नगर निगम को आर्थिक रूप से पंगु बना देने का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित