रांची, 13अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के नगर निगमों के लिए सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान तैयार किया जायेगा।

इसे लेकर आज जुपमी भवन, स्मार्ट सिटी परिसर धुर्वा में नगरीय प्रशासन निदेशालय के तत्वाधान में एमओयू एक्सचेंज सह एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

राज्य के 10 नगर निगमों राँची, धनबाद, देवघर, मेदिनीनगर, मानगो, आदित्यपुर, गिरिडीह, हजारीबाग, चास एवं जमशेदपुर के शहरी नागरिकों, महिलाओं, स्थानीय कारीगरों , युवाओं, स्वयं सहायता समूहों, कॉमन इंटरेस्ट ग्रुप इत्यादि का सर्वे, स्किल असेसमेंट, आजीविका के वर्तमान साधन, चुनोतियाँ, आजीविका के नए आयाम , बाज़ार व्यवस्था इत्यादि से सम्बंधित अगले पाँच साल का रोड मैप तैयार किया जायेगाIइसी के आधार पर नगर निकायों हेतु सिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा Iसिटी लाइवलीहुड एक्शन प्लान तैयार करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी संस्थान एन आई टी कालीकट का चयन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित