जयपुर , अक्टूबर 29 -- राजस्थान में जयपुर में मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर (एमएनआईटी जयपुर) के मालवीय सभागार में बड़े उत्साह एवं कर्मचारियों की सहभागिता के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2025 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. एन. पी. पाढ़ी, श्री सौरांशु सिन्हा, उप सचिव (सतर्कता), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रो. विजय जनयानी, मुख्य सतर्कता अधिकारी, एमएनआईटी जयपुर ने भी विशेष भूमिका निभाई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं पौधारोपण के प्रतीक उपहार से किया गया। अपने स्वागत संबोधन में डॉ. वरुण त्यागी ने कहा कि सतर्कता केवल कुछ लोगों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का साझा नैतिक दायित्व है।
प्रो. विजय ने अपने संबोधन में संस्थागत कार्यप्रणाली में निष्पक्षता, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया।
विशिष्ट अतिथि श्री श्री सौरांशु सिन्हा ने अपने समृद्ध प्रशासनिक अनुभव साझा करते हुए कहा कि संस्थानों में सतर्कता की भावना को व्यावहारिक रूप से लागू करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने एमएनआईटी जयपुर द्वारा नैतिक शासन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की।
मुख्य अतिथि प्रो. एन. पी. पाढ़ी ने कहा कि सतर्कता को हमें जीवन जीने के एक तरीके के रूप में अपनाना चाहिए। उन्होंने सभी से ईमानदारी और उत्तरदायित्व के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित